*।। रुद्राष्टकम ।।*

*।। रुद्राष्टकम ।।*
*नमामीशमीशान निर्वाणरूपं* *विभुं व्यापकं ब्रह्मवेदस्वरूपम* *निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं* *चिदाकाशमाकाशवासं भजेहम*


हे भगवन ईशान को मेरा प्रणाम ऐसे भगवान जो कि निर्वाण रूप हैं जो कि महान ॐ के दाता हैं जो सम्पूर्ण ब्रह्माण में व्यापत हैं जो अपने आपको धारण किये हुए हैं जिनके सामने गुण अवगुण का कोई महत्व नहीं,जिनका कोई विकल्प नहीं,जो निष्पक्ष हैं जिनका आकर आकाश के सामान हैं जिसे मापा नहीं जा सकता उनकी मैं उपासना करता हूँ। *निराकारमोङ्करमूल* *तुरीयं* *गिराज्ञानगोतीतमीशं* *गिरीशम्* । *करालं महाकालकालं कृपालं* *गुणागारसंसारपारं* *नतोहम*


जिनका कोई आकार नहीं, जो ॐ के मूल हैं,जिनका कोई राज्य नहीं,जो गिरी के वासी हैं, जो कि सभी ज्ञान,शब्द से परे हैं, जो कि कैलाश के स्वामी हैं, जिनका रूप भयावह हैं,जो कि काल के स्वामी हैं, जो उदार एवम् दयालु हैं,जो गुणों का खजाना हैं, जो पुरे संसार के परे हैं उनके सामने मैं नत मस्तक हूँ। *तुषाराद्रिसंकाशगौरं गभिरं* *मनोभूतकोटिप्रभाश्री शरीरम् ।* *स्फुरन्मौलिकल्लोलिनी चारुगङ्गा* *लसद्भालबालेन्दु कण्ठे भुजङ्गा* जो कि बर्फ के समान शील हैं, जिनका मुख सुंदर हैं,जो गौर रंग के हैं जो गहन चिंतन में हैं,जो सभी प्राणियों के मन में हैं, जिनका वैभव अपार हैं,जिनकी देह सुंदर हैं, जिनके मस्तक पर तेज हैं जिनकी जटाओ में लहलहारती गंगा हैं, जिनके चमकते हुए मस्तक पर चाँद हैं, और जिनके कंठ पर सर्प का वास हैं। *चलत्कुण्डलं भ्रूसुनेत्रं विशालं* *प्रसन्नाननं नीलकण्ठं दयालम् ।* *मृगाधीशचर्माम्बरं मुण्डमालं* *प्रियं शङ्करं सर्वनाथं भजामि* जिनके कानों में बालियाँ हैं, जिनकी सुन्दर भोहे और बड़ी-बड़ी आँखे हैं जिनके चेहरे पर सुख का भाव हैं जिनके कंठ में विष का वास हैं जो दयालु हैं, जिनके वस्त्र शेर की खाल हैं, जिनके गले में मुंड की माला हैं ऐसे प्रिय शंकर पुरे संसार के नाथ हैं उनको मैं पूजता हूँ। *प्रचण्डं प्रकृष्टं प्रगल्भं परेशं* *अखण्डं अजं भानुकोटिप्रकाशं ।* *त्र्यःशूलनिर्मूलनं शूलपाणिं* *भजेहं भवानीपतिं भावगम्यम*

जो भयंकर हैं,जो परिपक्व साहसी हैं, जो श्रेष्ठ हैं अखंड है जो अजन्मे हैं जो सहस्त्र सूर्य के सामान प्रकाशवान हैं जिनके पास त्रिशूल हैं जिनका कोई मूल नहीं हैं जिनमे किसी भी मूल का नाश करने की शक्ति हैं ऐसे त्रिशूल धारी माँ भगवती के पति जो प्रेम से जीते जा सकते हैं उन्हें मैं वन्दन करता हूँ। #शम्भु

Comments